आयकर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार के घर छापे में अब तक 300 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद हो चुकी है. मंत्री और उनके कुछ साथियों के घर और ठिकानों पर ये रेड बुधवार सुबह शुरू हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक 300 करोड़ की बेनामी संपत्ति में से 100 करोड़ रुपए सिर्फ शिवकुमार और परिवार के नाम है. इनमें 15 करोड़ के गहने और नगदी शामिल हैं. इसके अलावा छापे शिवकुमार के सहयोगियों पर भी मारे गए हैं. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि ये छापे राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और केन्द्र सरकार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल गुजरात के विधायकों पर दबाव बनाने के लिए कर रही है. आपको बता दें कि ख़रीद फरोख्त के आरोपों के बीच गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक इस वक़्त कर्नाटक के जिस रिसॉर्ट में रुके हुए हैं वह डीके शिवकुमार का ही है.
पढ़ें: बेंगलुरु की छापेमारी की गूंज संसद तक पहुंची
शिवकुमार को दी गई थी जिम्मेदारी
गुजरात में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विधायकों को भाजपा के पाले में जाने से रोकने के लिए कांग्रेस के इन 44 विधायकों को बेंगलूरु के रिजॉर्ट में रखा गया है और इसकी जिम्मेदारी शिवकुमार को दी गई. गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल कड़े मुकाबले का सामना कर रहे हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवकुमार वोक्कालिंगा समुदाय के प्रभावशाली नेता हैं और देश के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक हैं.
पढ़ें: डराओ मत, धमकाओ मत, डेमोक्रेसी में ऐसे काम नहीं चलता : मल्लिकार्जुन खड़गे
अमीर मंत्रियो में से एक हैं डीके शिवकुमार
वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए दायर किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 251 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी. कांग्रेस आलाकमान से नजदीकी रखने वाले शिवकुमार को पार्टी को मुश्किल से निकालने वाला माना जाता है. वह छह बार विधायक रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा के लिए भी जाना जाता है.
VIDEO: राज्यसभा में हंगामा
आयकर अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि यहां एक कॉलेज में एक शिक्षक के लॉकर से ‘अच्छी खासी मात्रा’ में आभूषण बरामद किए गए हैं. यह कॉलेज शिवकुमार के एक रिश्तेदार के नाम पर है.
This Article is From Aug 06, 2017
कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार के पास अब तक 300 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद : सूत्र
300 करोड़ की बेनामी संपत्ति में से 100 करोड़ रुपए सिर्फ शिवकुमार और परिवार के नाम है. इनमें 15 करोड़ के गहने और नगदी शामिल हैं
- Reported by: NDTV इंडिया
- देश
-
अगस्त 06, 2017 10:17 am IST
-
Published On अगस्त 06, 2017 10:11 am IST
-
Last Updated On अगस्त 06, 2017 10:17 am IST
-
फाइल फोटो
नई दिल्ली: