विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

काम पर भरोसा करता हूं, कोई हसरत नहीं : शिवराज सिंह चौहान

काम पर भरोसा करता हूं, कोई हसरत नहीं : शिवराज सिंह चौहान
भोपाल: मैं काम पर करता हूं भरोसा और कोई हसरत नहीं रखता। एनडीटीवी इंडिया से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर जो कहना होगा पार्टी में कहेंगे बाहर विवाद नहीं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वह प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते। इस बारे में पार्टी के फोरम पर ही अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं। वे महत्वाकांक्षी नहीं हैं। उनके लिए अपने से ज्यादा पार्टी और पार्टी से ज्यादा देश अहम है। उनका यह भी कहना है कि मध्य प्रदेश की विकास दर देश की विकास दर से पौने दो गुना ज्यादा है, लेकिन इसे अक्सर पीछे रखा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, पीम पद, 2014 चुनाव, भाजपा राजनीति, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री पद, Shivraj Singh Chauhan, PM Post, 2014 Election, Narendra Modi