विज्ञापन
This Article is From May 19, 2012

बहराइच : बस ट्रक में भिड़ंत, 25 के मरने की आशंका

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार देर रात एक ट्रक से हुई टक्कर के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस में आग लग जाने से लगभग 25 यात्रियों के झुलस कर मर जाने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही एक बस कोतवाली थाने के चिलवरिया गांव के पास एक ट्रक से भिड़ गयी, जिससे उसमें आग लग गयी।

दुर्घटना के बाद बस से कुछ यात्री तो निकलने में कामयाब रहे मगर लगभग 50 यात्री उसमें फंसे रह गये, जिनमें से 25 के झुलस कर मर जाने की आशंका है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Behraich Accident, Ajmer Sharif, बहराइच दुर्घटना, बस-ट्रक में भिड़ंत, Bus Truck Accident