विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

बीड के किसान ने सोना लौटाकर दिखाई ईमानदारी की चमक

बीड के किसान ने सोना लौटाकर दिखाई ईमानदारी की चमक
मुंबई: ईमानदारी का आदर्श पेश करते हुए महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित बीड जिले के एक किसान ने कुछ लाख रुपये मूल्य का अधिक सोना बैंक को लौटा दिया, जो उसे ऋण चुकाने पर वापस किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि रामप्रसाद माने ने वैद्यनाथ बैंक के मजलगांव शाखा से 18,000 रुपये ऋण लिए थे। उसने गिरवी के रूप में बैंक में सोना जमा किया था।

अधिकारी ने बताया कि जब उसने ऋण चुकाया तो बैंक ने उसे सोना लौटा दिया। उसने महसूस किया कि उसने जितना सोना गिरवी रखा था उसे उससे अधिक लौटाया गया है। माने ने बैंक का ध्यान इस ओर दिलाया।

उन्होंने बताया कि बैंक ने इसी शाखा में रामभाउ माने द्वारा जमा कराया गया सोना उसे लौटा दिया और रामप्रसाद माने को गलती से रामभाउ समझ लिया। अधिकारी ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये मूल्य का ऋण चुकाने के बाद किसान को सोना मिल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, बीड, सोना लौटाया, किसान, Beed, Maharashtra, Gold, Farmer