विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2013

बीजेपी का एजेंडा : आक्रामक बनें लेकिन अनुशासन में रहकर...

बीजेपी का एजेंडा : आक्रामक बनें लेकिन अनुशासन में रहकर...
बीजेपी ने प्रवक्ताओं के सामने रखा अपना एजेंडा
बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ताओं के सामने अपना एजेंडा रखते हुए कहा कि वे अनुशासन में रहते हुए आक्रामक बनें। पार्टी ने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों से नहीं घबराने की नसीहत दी।

राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने भी गुजरात के स्वतंत्रता दिवस के बाद मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के आरोपों से भाजपा प्रवक्ता जिस तरह निपट रहे हैं, उस पर असंतोष जताया। जेटली ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसका कड़ाई से लेकिन शालीनता के साथ जवाब दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और आक्रामक ढंग से लिए जाने की जरूरत है।

सूत्रों ने बताया, जेटली ने कहा कि भाजपा प्रवक्ताओं को चाहिए कि वे कांग्रेस पर जवाबी हमले के लिए और अच्छी तरह से अपने को तैयार करें। उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह मीडिया और सार्वजनिक बहस के मुद्दे तय करे, न कि कांग्रेस की ओर से तय किए जा रहे एजेंडा का अनुसरण करें। उनकी शिकायत है कि भाजपा बहस का एजेंडा तय करने में असफल हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी का एजेंडा, अनुशासन, आक्रामक, Be Tougher But Decent, BJP Sets Rules, TV Debates
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com