
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीकानेर में जिस पांच महीने की बच्ची के होंठ और नाक उसके बाप ने शराब के नशे में चबा डाले थे, उसकी मौत हो गई है। जयपुर के सरकारी अस्पताल में 1 फरवरी को उसके चेहरे की पहले दौर की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी और अगले महीने उसकी दूसरी सर्जरी की जानी थी।
राजस्थान बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष दीपक कालरा ने बताया कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और उसे वेंटिलेंटर पर रखा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। पुलिस के मुताबिक अब बच्ची के बाप पर हत्या का आरोप भी दर्ज किया जाएगा।
बाल आयोग ने कहा है कि वह बच्ची के परिवार को मदद जारी रखेगा और आरोपी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेगा। एनडीटीवी के दर्शक महिला और उसकी बेटियों को आर्थिक मदद देने की पेशकश पहले ही कर चुके हैं। बीकानेर के कई लोगों ने भी बच्ची के नाम पर ट्रस्ट की स्थापना की है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी की रात में बच्ची के बाप ने उस पर हमला कर दिया था और उसके होंठ और नाक के कुछ हिस्से चबा डाले थे। बच्ची की मां की शिकायत पर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे नाराज होकर ससुराल वालों ने उक्त महिला को ही घर से निकाल दिया था, जिसके बाद महिला अपनी दो बेटियों के साथ अपने 70 साल के पिता के घर आ गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीकानेर बच्ची, बच्ची पर जुल्म, वहशी पिता, जयपुर अस्पताल, Battered Baby, Bikaner, Bikaner Baby, Jaipur