विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

बैंकों में नई पूंजी डालने के कदम से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने बैंकों में नई पूंजी डालने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणा को ऐतिहासिक बताया

बैंकों में नई पूंजी डालने के कदम से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा : अमित शाह
अमित शाह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने बैंकों में नई पूंजी डालने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराए जाने की सरकार की घोषणा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे केवल कारोबार को ही फायदा नहीं होगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

उन्होंने 6.92 लाख करोड़ रुपये ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में खर्च को लेकर की गई घोषणा की भी सराहना की. उन्होंने बैंकों में नई पूंजी डालने के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी और इसे ‘‘ऐतहासिक’’ बताया. एक ट्वीट में शाह ने कहा कि ‘‘साहसी’’ फैसले से केवल कारोबार को ही प्रोत्साहन नहीं मिलेगा बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

VIDEO : देश की अर्थव्यवस्था

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर खर्चे से विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना तैयार होगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. इससे पहले, जेटली ने मंगलवार को आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए ढांचागत क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में 6.92 लाख करोड़ रुपये खर्च करने और एनपीए के बोझ तले दबे सरकारी क्षेत्र के बैंकों का पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिए उनमें दो साल में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
बैंकों में नई पूंजी डालने के कदम से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा : अमित शाह
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com