प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
पुलिस की कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में पुराने और नए नोट बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में एक बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है.
पहली घटना झारखंड के लातेहार की है. यहां पुलिस ने बालूमठ इलाके के एक बैंक पर छापामार कर बंद हो चुके नोटों में तीन लाख रुपये सहित 15 लाख रुपये जब्त किए.
पुलिस अधीक्षक अनूप बिर्थेरे ने बताया कि सूचना थी कि भाकपा के स्वयंभू जोनल कमांडर छोटू खेरवर अपनी पत्नी के खाते में पुराने नोट जमा करने आया था. इस काम में शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने उसका साथ दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेरवर उर्फ सुजीत खेरवर से कथित तौर पर पुराने नोटों में 15 लाख रुपये मिले और उसने 64 किस्तों में 12 लाख रुपये ललिता के खाते में जमा करा दिए जबकि 3 लाख अभी जमा कराए जाने थे. पुलिस ने छापा मार कर पूरी राशि को जब्त कर लिया गया है और बैंक प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दूसरी घटना मुंबई की है. यहां हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे यात्री के पास से नए नोटों में 28 लाख रुपये जब्त किए गए.
यात्री की पहचान अशरफ वीतिल के तौर पर हुई है. उसे जब सीमा शुल्क हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने रोका तब वह दुबई जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान में चढ़ने वाला था.
जांच अधिकारी ने बताया कि अशरफ के बैग की जांच की गई तो उसमें से 2,000 रुपये के नोटो में 28 लाख रुपये की नकदी मिली. रुपयों को एक जींस की पैंट के अंदर छिपाकर रखा गया था जिसके ऊपर घरेलू सामान रखा गया था.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि नकदी सिद्दीकी नाम के आदमी की है और वह इसे देश से बाहर 20,000 रुपये और दुबई के मुफ्त हवाई टिकट की एवज में ले जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि सिद्दीकी हवाई अड्डे आया था लेकिन इसका एहसास होने के बाद मौके से भाग गया.
पहली घटना झारखंड के लातेहार की है. यहां पुलिस ने बालूमठ इलाके के एक बैंक पर छापामार कर बंद हो चुके नोटों में तीन लाख रुपये सहित 15 लाख रुपये जब्त किए.
पुलिस अधीक्षक अनूप बिर्थेरे ने बताया कि सूचना थी कि भाकपा के स्वयंभू जोनल कमांडर छोटू खेरवर अपनी पत्नी के खाते में पुराने नोट जमा करने आया था. इस काम में शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने उसका साथ दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेरवर उर्फ सुजीत खेरवर से कथित तौर पर पुराने नोटों में 15 लाख रुपये मिले और उसने 64 किस्तों में 12 लाख रुपये ललिता के खाते में जमा करा दिए जबकि 3 लाख अभी जमा कराए जाने थे. पुलिस ने छापा मार कर पूरी राशि को जब्त कर लिया गया है और बैंक प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दूसरी घटना मुंबई की है. यहां हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे यात्री के पास से नए नोटों में 28 लाख रुपये जब्त किए गए.
यात्री की पहचान अशरफ वीतिल के तौर पर हुई है. उसे जब सीमा शुल्क हवाई खुफिया इकाई के अधिकारियों ने रोका तब वह दुबई जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान में चढ़ने वाला था.
जांच अधिकारी ने बताया कि अशरफ के बैग की जांच की गई तो उसमें से 2,000 रुपये के नोटो में 28 लाख रुपये की नकदी मिली. रुपयों को एक जींस की पैंट के अंदर छिपाकर रखा गया था जिसके ऊपर घरेलू सामान रखा गया था.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि नकदी सिद्दीकी नाम के आदमी की है और वह इसे देश से बाहर 20,000 रुपये और दुबई के मुफ्त हवाई टिकट की एवज में ले जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि सिद्दीकी हवाई अड्डे आया था लेकिन इसका एहसास होने के बाद मौके से भाग गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Latehar (Jharkhand), Bank Manager, Mumbai Airport, Dubai, Black Money, बैंक मैनेजर गिरफ्तार, झारखंड, लातेहार, मुंबई, हवाई अड्डे