विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

बेंगलुरु : मैनहोल की मरम्मत के दौरान तीन मज़दूरों की दम घुटने से मौत

बेंगलुरु : मैनहोल की मरम्मत के दौरान तीन मज़दूरों की दम घुटने से मौत
बेंगलुरु में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
बेंगलुरु: बेंगलुरु के सीवी रमन रोड पर मैनहोल की मरम्मत करने गए तीन मजदूरों की सोमवार रात मौत हो गई. अब तक की जानकारी के मुताबिक़ रात तक़रीबन 11 बजे निजी कॉन्ट्रैक्टर्स इन मज़दूरों को लेकर वहां गए थे ताकि मैनहोल के अंदर हो रहे रिसाव को रोका जा सके. इन मज़दूरों को अंदर एक दीवार बनानी थी, लेकिन ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम घुटने से इनकी मौत हो गई. साफ़ है कि सुरक्षा के जो इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे, उसमें लापरवाही बरती गई.

बेंगलुरु शहर के नगर विकास मंत्री के जे जॉर्ज और मेयर पद्मावती ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद जानकारी दी की इस हादसे में मारे गए तीनों मज़दूरों के परिवार को पांच पांच लाख रुपये दिए जाएंगे साथ ही लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 यानी ग़ैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, गैस रिसाव, मजदूरों की मौत, दम घुटने से मौत, Banglore, Manhole Worker Dies