विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

बेंगलुरु : एटीएम के भीतर महिला बैंक मैनेजर पर धारदार हथियार से हमला

बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक 38 वर्षीय महिला पर एक छुरे से एटीएम के भीतर हमला किया गया है। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई है।

बताया जा रहा है कि महिला बैंक में मैनेजर है और कॉर्पोरेशन बैंक के एटीएम में रुपया निकालने गई थी। खास बात यह है कि एटीएम में एक भी गार्ड तैनात नहीं था।

जानकारी के अनुसार हमलावर महिला के पीछे-पीछे एटीएम में घुस गया और शटर गिरा दिया। सीसीटीवी पर दिखाई दे रहा है कि हमलावर ने महिला को एटीएम से रुपये निकालने के लिए कहा, ऐसा नहीं करने पर हमलावर से धारदार हथियार से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हमला करने के बाद वह शटर बंद करके फरार हो गया।

कहा जा रहा है कि जब महिला को होश आया तब उसने शटर उठा कर एक बच्चे से मदद मांगी, जिसने पास में खड़े एक पुलिस वाले को इसकी सूचना दी और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।

महिला ने पुलिस को बताया कि हमलावर उसका पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटीएम के भीतर हमला, महिला पर हमला, बेंगलुरु में हमला, Woman Attacked In ATM, Woman Attacked In Bengaluru
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com