
झड़प के बाद बदुरिया में हालात तनावपूर्ण
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्षेत्र पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सुबह बशीरहाट स्टेशन पर कई ट्रेनें फंसी रहीं
फिलहाल शिक्षण संस्थान बंद हैं
क्षेत्र पर नजर रखने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घोषणाएं की गयीं. पुलिस भी लोगों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
लोग अशोकनगर स्टेशन की रेल की पटरी पर बैठ गये जिसके कारण सियालदा-बानगांव रेलमार्ग प्रभावित हुआ. जीआरपी सूत्राों ने बताया कि सुबह बशीरहाट स्टेशन पर कई ट्रेनें फंसी रहीं.
केओशा बाजार, बनस्थला, रामचन्द्रपुर और तेनतुलिया सहित बदुरिया और आसपास के इलाकों में दुकानें और बाजार बंद रहे. पुलिस ने बताया कि बीएसएफ और पुलिसकर्मी स्कूल भवनों में मौजूद हैं, फिलहाल शिक्षण संस्थान बंद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं