विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

आंध्र के अस्पताल में कथित तौर पर चूहों के काटने से बच्चे की मौत

आंध्र के अस्पताल में कथित तौर पर चूहों के काटने से बच्चे की मौत
चूहों के काटने से बच्चे की मौत
गुंटूर: आंध्र प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। किसी भी सरकारी अस्पताल में यह पहली मौत नहीं है, लेकिन सवाल बच्चे की मौत के तरीके को लेकर उठ रहे हैं। मासूम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था और यहां कथित तौर पर चूहों के काटने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

गुंटूर जनरल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार नए जन्मे बच्चे की बुधवार सुबह मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मासूम की यूरीनरी इंफेक्शन की जटिल सर्जरी के दौरान मौत हो गई। लेकिन मासूम के माता-पिता का कहना है कि जब उनके बच्चे को आपात स्थिति में वेंटिलेटर पर रखा गया था तो उसकी उंगली पर चूहों ने काट लिया था।
दो दिन पहले मासूम के माता-पिता ने अस्पताल प्रशासन को इस बारे में शिकायत दी थी, कहा जा रहा है कि इसके बाद आईसीयू में चूहा पकड़ने का जाल रखा गया था। लेकिन बताया जा रहा है कि बच्चे को एक बार फिर चूहे ने काटा।

गुंटूर राजधानी हैदराबाद से 270 किमी दूर है और अधिक जानकारी का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, मासूम, अस्पताल, आईसीयू, Baby Dies, Bitten By Rats, Andhra Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com