विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2012

सेहतमंद होकर अस्पताल से लौटी नन्ही दामिनी

जयपुर: पिछले दो हफ्ते से जयपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही एक महीने की बच्ची दामिनी अब पूरी तरह से ठीक है और आज उसे जयपुर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

गौरतलब है कि जन्म के वक्त ही मां की मौत होने की वजह से बेबी दामिनी अपने रिक्शा चालक पिता के सीने से चिपक का रहना पड़ता था। दिनभर रिक्शा चालक पिता के सीने से बंधे रहने की वजह से दामिनी काफी बीमार हो गई थी।

एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद कई लोग इस बच्ची की मदद को आगे आए। सरकार को भी बेबी दामिनी की फिक्र हुई, नतीजा यह हुआ कि बेबी दामिनी अब पूरी तरह से ठीक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Baby Damini, Damini, बेबी दामिनी, दामिनी