विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

बाबरी विध्वंस : आडवाणी और उमा समेत 18 लोगों के खिलाफ SC में आज सुनवाई

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए आज एक बेहद अहम दिन है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में आज बाबरी मस्जिद से जुड़े मामले की सुनवाई होगी। आज सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें आडवाणी के साथ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और 18 अन्य लोगों के खिलाफ दोबारा साजिश के आरोप तय करने की मांग की गई है।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने आडवाणी पर साजिश रचने का आरोप हटाने की बात कही थी। साथ ही सीबीआई को कोर्ट में इस मामले में देरी से अपील करने पर भी कोर्ट को जवाब देना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबरी मस्जिद केस, सुप्रीम कोर्ट, लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, Babri Masjid Case, Suprme Court, Lal Krishna Advani, Uma Bharti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com