विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2018

अयोध्या मामले पर बाबा रामदेव बोले- अगर राम मंदिर नहीं बना तो लोगों का बीजेपी से उठ जाएगा भरोसा

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple at Ayodhya) को लेकर सियासत गर्म है.

अयोध्या मामले पर बाबा रामदेव बोले- अगर राम मंदिर नहीं बना तो लोगों का बीजेपी से उठ जाएगा भरोसा
अयोध्या में राम मंदिर पर बाबा रामदेव का बयान
अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple at Ayodhya) को लेकर सियासत गर्म है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की बात कहते हुए योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramde) ने कहा कि अगर मंदिर नहीं बनता है तो बीजेपी लोगों का विश्वास खो देगी. रविवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि ' 'एक लोकतंत्र में संसद न्याय के लिए शीर्ष मंदिर है और नरेंद्र मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए एक अध्यादेश ला सकती है.'  

महंत परमहंस महाराज बोले, भाजपा-RSS की वजह से नहीं हो पाया अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, किया बड़ा ऐलान

उन्होंने कहा कि, 'अगर मंदिर नहीं बना, वह भी तब जब करोड़ों लोग उसे बनते हुए देखना चाहते हैं तो लोगों का बीजेपी पर से भरोसा उठ जाएगा जो पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा.' दरअसल, बाबा रामदेव की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में के लिए मांग तेज हो गई है.  

अयोध्या में राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय बोले- BJP अध्यादेश के बारे में नहीं सोच रही, कोर्ट के फैसले का है इंतजार

बाबा रामदेव ने कहा कि 'राम राजनीति का विषय नहीं हैं बल्कि देश का गौरव हैं. राम हमारे पूर्वज हैं, हमारी संस्कृति, गौरव और हमारी आत्मा हैं. उन्हें राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.' आगे उन्होंने कहा कि अगर लोगों को खुद से मंदिर बनाना है तो इसका मतलब होगा कि वे या तो न्यायपालिका या संसद का सम्मान नहीं करते. 

NDTV से बोले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया - राम मंदिर बनाने से नहीं पढ़ाने से राम राज्य आएगा

दरअसल, पिछले सप्ताह, देश के विभिन्न हिस्सों से 'राम भक्त' मंदिर के निर्माण पर जोर देने के लिए एक दक्षिणपंथी समूह विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए थे. 

VIDEO: राम मंदिर को लेकर संघ की कवायद तेज, 100 लोग भी संकल्प यात्रा में नहीं जुटे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com