विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2020

क्या शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शामिल होंगे बाबा रामदेव? योगगुरु ने दिया यह जवाब...

योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को NDTV से कहा कि वह कल शाहीन बाग जाएंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि सड़क के ऊपर धरना प्रदर्शन ठीक नहीं है.

योगगुरु बाबा रामदेव ने NDTV से कई मुद्दों पर बात की.

नई दिल्ली:

योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने शुक्रवार को NDTV से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) सहित कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा  कि 'नागरिकता कानून से मुसलमानों की नागरिकता छिनेगी यह झूठा प्रचार किया जा रहा है.' बाबा रामदेव से कार्यक्रम के दौरान ट्विटर पर जब यह पूछा गया कि क्या बाबा रामदेव शाहीन बाग में प्रदर्शन के लिए आएंगे. महिलाओं का समर्थन देंगे? क्या बाबा रामदेव के पास देश में शांति के लिए कोई मंत्र है? उन्होंने कहा कि मैं कल (शनिवार) शाहीन बाग जाऊंगा. वहां जाकर उनकी सुनुंगा और उनकी बातें करके पीएम मोदी और उनके लोगों को बताऊंगा. मैं किसी के पक्ष या विपक्ष (समर्थन या विरोध) में नहीं जा रहा हूं और न ही किसी का बिचौलिया हूं. शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बाबा रामदेव ने कहा कि सड़क के ऊपर धरना प्रदर्शन ठीक नहीं है. जितना हिन्दू को रहने का अधिकार है उतना ही मुस्लिमों को भी इस देश में रहने का अधिकार है. योग गुरु ने कहा, उन्हें डर क्यों है? देश में काल्पनिक भय तैयार किया जा रहा है.

रामदेव ने CAA के मुद्दे पर कहा, ''आजादी संविधान और न्याय पर आधारित होनी चाहिए. मुझे जिन्ना वाली आजादी नहीं चाहिए, महात्मा गांधी और भगत सिंह वाली आजादी चाहिए. पिछले एक-दो महीनों से लग रहा है कि हिन्दुस्तान में सभी प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. मैं आंदोलनों का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हूं. आंदोलन करना लोगों का अधिकार है.''

CAA Protest पर बोले रामदेव- ये देश जितना BJP और मोदी का है, उतना ही विपक्ष का भी, ऐसे आंदोलन से विदेश में होती है बदनामी

उन्होंने CAA को लेकर पूछे गए सवाल पर आगे कहा, ''यह देश जितना BJP और नरेंद्र मोदी का है, उतना ही विपक्ष का भी, ऐसे आंदोलन से विदेश में देश की बदनामी होती है. शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बाबा रामदेव ने कहा कि सड़क के ऊपर धरना प्रदर्शन ठीक नहीं है. जितना हिन्दू को रहने का अधिकार है उतना ही मुस्लिमों को भी इस देश में रहने का अधिकार है. योग गुरु ने कहा, उन्हें डर क्यों है? देश में काल्पनिक भय तैयार किया जा रहा है.''

रोजगार से जुड़े मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा, ''मैंने 2 लाख लोगों को रोजगार दिया, करीब 5 लाख किसान मेरे साथ जुड़े हैं, और 5 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना अभी भी है. मेरी कोई लग्जरी लाइफ नहीं और कोई वाइफ नहीं.''

बाबा रामदेव ने कहा, ''यदि मैं इस देश में आर्थिक प्रगति कर रहा हूं तो इससे देश का ही हित है. इससे अर्थव्यवस्था में देश को मदद ही मिल रही है. हमने विदेशी ब्रांड के सामने देशी ब्रांड खड़ा करके अच्छा ही किया. मैं FDI का विरोधी था और रहूंगा. मैं किसी सरकार का एजेंट नहीं. देश का पैसा बाहर नहीं जाना चाहिए. अपना देश नेचुरल रिसोर्जेस से भरा पड़ा हुआ है, उसका दोहन नहीं होना चाहिए और भ्रष्टाचार या घोटाला नहीं होना चाहिए. आज जितनी हम अर्थव्यवस्था में बैठे हैं उससे 5 गुनी ज्यादा हो सकती है मात्र 10 सालों में. देश में बिजनेस की रिस्पेक्ट होनी चाहिए. अर्थव्यस्था पर में सरकार को प्रजेंटेशन को दूंगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP-UP और राजस्‍थान सहित इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
क्या शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शामिल होंगे बाबा रामदेव? योगगुरु ने दिया यह जवाब...
AAP ने गोवा के दो पूर्व विधायकों को चुनाव खर्च के लिए नकद में किया भुगतान : दिल्ली शराब घोटाले पर CBI
Next Article
AAP ने गोवा के दो पूर्व विधायकों को चुनाव खर्च के लिए नकद में किया भुगतान : दिल्ली शराब घोटाले पर CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com