विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2011

नोएडा आ रहे बाबा को यूपी पुलिस ने वापस लौटाया

नई दिल्ली: बाबा रामदेव को रामलीला मैदान से ज़बर्दस्ती पतंजलि योगपीठ भेजे जाने को लेकर दिल्ली से लेकर हरिद्वार और पतंजलि योगपीठ तक हंगामा मचा रहा। ज़बर्दस्ती अनशन तुड़वाए जाने से तिलमिलाए बाबा रामदेव अनशन करने नोएडा आ रहे थे। लेकिन यूपी के पुरकाजी बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इसकी वजह से बाबा रामदेव को उल्टे पैर हरिद्वार लौटना पड़ा। बाबा रामदेव ने सरकार को फिर से अनशन करने की चेतावनी दी है। बाबा रामदेव का कहना है कि वह फिर दिल्ली आएंगे… वही नहीं, उनके कायर्कर्ता भी देशभर में अनशन और प्रदर्शन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, बाबा, यूपी, पुलिस