यह ख़बर 16 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सड़क हादसे में घायल अजहरुद्दीन के बेटे की हुई मौत

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के सबसे छोटे पुत्र अयाजुद्दीन का हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।
हैदराबाद:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के सबसे छोटे पुत्र अयाजुद्दीन का हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह पांच दिन पहले हुई एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद से गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टरों का कहना है कि दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों के कारण सुबह अपोलो अस्पताल में 16 वर्षीय अयाजुद्दीन का निधन हो गया। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पिछले रविवार को आउटर रिंग रोड पर पुपालगुडा के पास उनकी मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया थे। उन्हें पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। घटना के वक्त अयाजुद्दीन एक स्पोर्ट्स बाइक चला रहे थे।क्रिकेट के इस उभरते हुए सितारे की हालत गंभीर थी। उसकी जांच के निष्कर्ष से पता चला था कि अयाजुद्दीन के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। गुरुवार को अपोलो अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्पताल के मध्य क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर के. हरि प्रसाद ने कहा था कि अयाजुद्दीन के मस्तिष्क के परीक्षणों से यह बात सामने आयी है कि उनके मतिष्क ने काम करना बंद कर दिया है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। अयाजुद्दीन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार 16 वर्षीय अजमल-उर-रहमान की इलाज के दौरान पहले ही मृत्यु हो गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com