विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2017

आजमगढ़ : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, SP को भी लगी गोली

आजमगढ़ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एसपी को गोली मारी गई, हालांकि गनीमत यह रही कि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई.

आजमगढ़ : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, SP को भी लगी गोली
आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
लखनऊ: आजमगढ़ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एसपी को गोली मारी गई, हालांकि गनीमत यह रही कि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई. इस मुठभेड़ में बदमाश को भी पांच गोली लगी है, हालांकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार है. लूट की बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद कर ली गई है.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने भीमा उर्फ सागर पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. दिल्ली में इस पर हत्या, लूट और डकैती के 40 मामले दर्ज हैं. यह यूपी स्थित आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना इलाके का रहने वाला है. इसे आजमगढ़ में ही सोमवार को लूट के मामले में पकड़ा गय़ा था. मंगलवार को उसे दिल्ली की अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था तो एक सुनसान जगह पर बदमाश ने पुलिसवालों से कहा कि मेरे पेट में तकलीफ है, मुझे नाले के किनारे बैठ जाने दो. उसी समय यह फरार हो गया. पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो यह झाड़ियों का सहारा लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें
आखिर क्यों कम नहीं हो रहा है क्राइम, बीते 7 दिनों में इन 10 वारदातों से थर्राया उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर : शौच के लिए बाहर गईं दो नाबालिगों को अगवा कर गैंगरेप, आरोपी फरार

रात में पुलिस को पता चला कि यह किसी की बाइक लेकर भाग गया है. इसके बाद पुलिस से मुठभेड़ हुई. इसने एसपी अजय साहनी को गोली मार दी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से वह बच गए. इसके साथ ही एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह की भी बांह में गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. भीमा को भी पांच गोलियां लगी हैं, वह भी अस्पताल में भर्ती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आजमगढ़ : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, SP को भी लगी गोली
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com