विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेकर 'बड़े दिल वाला' बनें आजम : योगी आदित्यनाथ

गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेकर 'बड़े दिल वाला' बनें आजम : योगी आदित्यनाथ
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
गोरखपुर:

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां को सलाह दी कि उन्हें गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेकर 'बड़े दिल वाला' बनना चाहिए।

आदित्यनाथ आजम खां के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में नरसंहार करने वाले नरेन्द्र मोदी के लिए मुसलमानों को मजबूरन वोट देना पडा।

भाजपा सांसद ने कहा, 'मुझे लगता है कि आजम खां के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। यदि आजम कह रहे हैं कि गुजरात के मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया तो आजम को गुजरात के मुसलमानों से प्रेरणा लेनी चाहिए और बड़े दिल वाला बनना चाहिए।'

आजम ने कहा था कि गुजरात के मुसलमानों के पास कोई विकल्प नहीं था और वे असहाय थे। इस पर आदित्यनाथ ने कहा, 'यदि वे (गुजरात के मुसलमान) असहाय थे तो आजम को सोचना चाहिए कि आने वाले समय में उनके पास भी कोई विकल्प नहीं होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ, मोहम्मद आजम खां, गुजरात के मुसलमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP MP Yogi Adityanath, Mohammad Azam Khan, Muslims Of Gujarat, Prime Minister Narendra Modi