विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

आजम खान ने सपा विवाद के लिए ''एक बाहरी व्यक्ति'' को दोषी ठहराया

आजम खान ने सपा विवाद के लिए ''एक बाहरी व्यक्ति'' को दोषी ठहराया
आजम खान (फाइल फोटो)
रामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और चार अन्य मंत्रियों को अपनी कैबिनेट से हटाए जाने के कुछ घंटे बाद ही सपा नेता आजम खान ने ''दुर्भाग्यपूर्ण'' घटनाओं के लिए ''एक बाहरी व्यक्ति'' को दोषी ठहराया.

उन्होंने कहा, ''यह एक बाहरी व्यक्ति के कारण हो रहा है जो सत्‍तारूढ़ पार्टी के परिवार में प्रवेश कर गया है तथा मैं अपने सहयोगियों को उस व्यक्ति की पार्टी में नुकसानदेह मौजूदगी के बारे में बताता रहा हूं. अगर गंभीर कार्रवाई की गई होती तो नुकसान से बचा जा सकता था.''

सपा के महासचिव आजम खान ने मुख्यमंत्री की सख्त कार्रवाई को ''देर से लेकिन अपरिहार्य'' बताया.

विगत में अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहे आजम खान पार्टी के हालिया घटनाक्रम पर चुप ही थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, आजम खान, Akhilesh Yadav, Shivpal Yadav, Azam Khan, सपा, SP