विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

अखिलेश यादव का सपा से निष्‍कासन रद होने पर आजम बोले- 'हमारी कोशिश कामयाब हुई'...

अखिलेश यादव का सपा से निष्‍कासन रद होने पर आजम बोले- 'हमारी कोशिश कामयाब हुई'...
आजम खान ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच सुलह कराने में मध्‍यस्‍थता निभाई
सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के सपा से निष्‍कासन रद होने पर प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए कहा कि आखिर उनकी कोशिश कामयाब रही. उन्‍होंने कहा कि सपा से अखिलेश को निष्‍कासित किया जाना उनको भी अच्‍छा नहीं लगा था. लिहाजा आज वह अखिलेश को लेकर मुलायम से मिले. उनकी मध्‍यस्‍थता में बातचीत हुई और अखिलेश और रामगोपाल को पार्टी में वापस ले लिया गया.

आजम खान ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि जब वह बातचीत के लिए पहुंचे तो बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई. सारे मतभेद दूर हुए और सपा में संकट खत्‍म हो गया. उन्‍होंने यह भी कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा पार्टी में एकता को वापस लाना था. इसमें वह कामयाब रहे.

वहीं दूसरी ओर अमर सिंह ने भी कहा है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने एकदम सही निर्णय लिया है. उन्‍होंने यह भी कहा कि मेरे जीते जी सपा में विभाजन नहीं हो सकता. उन्‍होंने यह भी कहा कि मुलायम ने परिपक्‍व राजनीति दिखाई. उसकी का परिणाम है कि सपा से निष्‍कासित नेताओं की वापसी हुई.

इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने भी निष्‍कासन रद होने पर प्रसन्‍नता जाहिर की थी. हालांकि उन्‍होंने सुबह कहा था कि सपा में जो हो रहा है उससे मैं चिंतित हूं. उन्‍होंने यह भी कहा था कि मैंने आज सुबह मुलायम सिंह यादव से बात की और उन्हें कहा कि फालतू लोगों के चक्कर में न पड़ें. जग हंसाई होती है. मैंने अखिलेश यादव से भी बातचीत की है. मैंने अखिलेश से कहा है कि वे मुलायम सिंह यादव से जाकर मिलें.

बाद में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्‍कासन वापस होने पर लालू प्रसाद ने प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए कहा कि मैंने अपना फर्ज निभाया. चूंकि हमारा फर्ज था इसलिए फोन किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, अमर सिंह, रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, Azam Khan, Amar Singh, Ramgopal Yadav, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, सपा, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, समाजवादी पार्टी, SP, UP Assembly Elections 2017, Samajwadi Party