अयोध्या में तीन दिनों तक होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन किया गया है. 13 नवंबर यानी आज शाम को अयोध्या की राम की पैड़ी पर दीपोत्सव किया गया है. दिव्य दीपोत्सव में इसबार दीपों की माला के जरिए प्रभु राम व भक्त हनुमान के विविध स्वरूपों के दर्शन करवाए जा रहे हैं. इसके लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वालेंटियर्स ने दीपों को निर्धारित स्वरूपों में गुरुवार को ही सजा दिया था. आज शुक्रवार को शाम के बाद दीपों की छटा देखते ही बन रही है.
#WATCH: Earthen lamps lit on the bank of River Saryu in Ayodhya as part of 'Deepotsava' celebrations. #Diwali pic.twitter.com/JzdhP7101y
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
राम की पैड़ी के घाटों पर लाखों दीपों को सजा रहे युवाओं में इसबार नया विश्व रिकार्ड बनाने का उत्साह है. अवध विवि की ओर से 24 घाटों पर गुरुवार को दीपों के पैटर्न मानकों के अनुरूप लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है. सभी घाटों पर 5 लाख 51 हजार दीप सजाए गए हैं. विवि की दीप गणना टीम ने दीपों की काउंटिंग की है. दीपोत्सव-2020 में दीप जलाने का लक्ष्य काफी बड़ा है. इसी कारण बड़े पैमाने पर मोबाइल टीमें भी लगाई गइ है. विशेष परिस्थितियों में ये टीमें दीए जलाने में स्वयंसेवकों का सहयोग करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं