Ayodhya Case : प्रहलाद पटेल ने कहा, ASI के काम को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि एएसएई की रिपोर्ट अब तक कोर्ट की संपत्ति थी, अब दुनिया के सामने आएगी

Ayodhya Case : प्रहलाद पटेल ने कहा, ASI के काम को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया में कहा कि फैसले का देश स्वागत कर रहा है, मैं भी करता हूं.

पटेल ने कहा कि भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) के काम को उच्चतम न्यायालय ने स्वीकार किया. उसकी भूमिका थी रिपोर्ट तैयार करने में. उसको (एएसआई) बधाई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक एएसएई की रिपोर्ट न्यायालय की संपत्ति थी. अब यह रिपोर्ट दुनिया के सामने आएगी.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या के जमीन विवाद मामले (Ayodhya Case) में सर्वसम्मति के फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया और केन्द्र को निर्देश दिया कि नई मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड आवंटित किया जाए.

आज मैं 'दोषमुक्त' महसूस कर रहा हूं, बिलकुल वही फैसला है जैसा सब लोग चाहते थे : केके मोहम्मद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस व्यवस्था के साथ ही राजनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील 134 साल से भी अधिक पुराने इस विवाद का पटाक्षेप कर दिया.