
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
वर्षों पहले जीवनयापन के लिए ऑटोरिक्शा चलाने से लेकर अब औद्योगिक शहर पिंपरी चिंचवाड़ के महापौर बनने तक राहुल जाधव ने एक लंबा रास्ता तय किया है. जाधव कल पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के महापौर निर्वाचित किए गए हैं. इस 128 सदस्य वाले नगर इकाय में भाजपा का शासन है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले और 10वीं तक पढ़ाई करने वाले 36 वर्षीय भाजपा पार्षद जाधव 1996 से 2003 तक छह सीट वाला ऑटोरिक्शा चलाते थे.
यह भी पढ़ें: बिहार में गया के इस एक गांव से 18 छात्र पहुंचे IIT
जाधव ने बताया कि लेकिन छह सीट वाले ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध लगने के बाद मैं खेती करने लगा और फिर से गाड़ी चलाने का काम शुरू करते हुए मैं एक निजी कंपनी में चालक की नौकर करने लगा. जाधव ने 2006 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वह राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से 2007 में जुड़ गए और जल्द ही पार्षद बन गए. साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और दूसरी बार पार्षद का चुनाव जीत गए.
यह भी पढ़ें: बिहार में गया के इस एक गांव से 18 छात्र पहुंचे IIT
जाधव ने बताया कि लेकिन छह सीट वाले ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंध लगने के बाद मैं खेती करने लगा और फिर से गाड़ी चलाने का काम शुरू करते हुए मैं एक निजी कंपनी में चालक की नौकर करने लगा. जाधव ने 2006 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वह राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से 2007 में जुड़ गए और जल्द ही पार्षद बन गए. साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और दूसरी बार पार्षद का चुनाव जीत गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं