पाक का पासपोर्ट और भारतीय आधार कार्ड लेकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश

राजस्थान के जैसलमेर में एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे शख्स को हिरासत में ले लिया गया, आरोपी विस्थापित पाकिस्तानी हिन्दू

पाक का पासपोर्ट और भारतीय आधार कार्ड लेकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश

प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर:

राजस्थान के जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और भारतीय आधार कार्ड मिला है.

थानाधिकारी देरावर सिंह ने आज बताया कि गत बुधवार को हिरासत मे लिए गए नागरिक की पहचान पुरखा राम के रूप में की गई है. हिरासत में लिए गए नागरिक से संयुक्त जांच दल एयरफोर्स स्टेशन पर प्रवेश करने के प्रयास के बारे में पूछताछ कर रहा है. उसके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद हुआ है.

VIDEO : सुषमा ने सुनी फरियाद

उन्होंने बताया कि पुरखा राम के पास मिले आधार कार्ड पर श्रीगंगानगर जिले के आवास का पता दिया गया है. वह भारत में दस वर्ष से अधिक समय से वीजा का नवीनीकरण कराकर रह रहा है और विस्थापित पाकिस्तानी हिन्दू है. उन्होंने बताया कि पुरखा राम खेती करता है और अपने परिजन के साथ जैसलमेर में रह रहा है. उसने आधार कार्ड कैसे बनवाया इसकी जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com