
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (File Photo)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिवालय में सीएम पर हमला
आठ घंटे बाद हमलावर पुलिस हिरासत में
मनीष सिसोदिया का भाजपा और दिल्ली पुलिस पर निशाना
साथ ही सिसोदिया ने बताया कि हमलावर के आईडी कार्ड के मुताबिक वह एनडीएमसी के वाईस चेयरमैन के घर के नजदीक रहता है. उन्होंने कहा, 'सीएम केजरीवाल पर यह चौथा हमला है और अभी तक पहले हमले की चार्जशीट दायर नहीं हुई है. ये दिल्ली पुलिस है या भाजपा की लठैत विंग? पुलिस ठीक से कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? कोई आदमी आकर कहता है कि रात को मुझे मारा तो चश्मा लगाकर अजय देवगन के स्टाइल में पहुंच जाते हैं. कैमरे और आपके जवानों के सामने सीएम पर हमला हुआ तो अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं?'
केजरीवाल पर हमला: कड़ी सुरक्षा के बीच सचिवालय में मिर्च पाउडर लेकर ऐसे घुसा हमलावर
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'भाजपा के हमलावर (अनिल शर्मा) दिल्ली पुलिस के लिए भैया हैं, बेटा हैं. आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करते हैं और भाजपा वालों को चाय पिलाते हैं. यह पूछताछ कर रहे हैं या फिर उसकी आरती उतार रहे हैं. दिल्ली की जनता के काम नहीं रुकेंगे. यह हमला दिल्ली की जनता पर है. भाजपा ने धाराएं बताईं होंगी, तब एफआईआर दर्ज हुई है.'
केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाले शख्स ने कहा, “वो मेरा टारगेट है और मैं उसे मारना चाहता हूं”
केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंका, CCTV फुटेज आया सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं