'मां दुर्गा की कृपा से मैं यहां तक पहुंच सका' : बंगाल में हुए हमले के बाद बोले बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा

नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले पर रिएक्‍शन देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है 'बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा.'

खास बातें

  • काफिले पर हुए हमले में कई कारों को हुआ नुकसान
  • बीजेपी ने कहा, मुकुल रॉय, विजयवर्गीय हुए घायल
  • बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया आरोप
कोलकाता :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर आज दोपहर कोलकाता दौरे के दौरान ईंट और पत्‍थरों से हमला किया गया, इसमें कई कारों को नुकसान पहुंचा है. पार्टी के आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं को भी हमले में चोट आई हैं, उन्‍होंने ममता बनर्जी की सरकार (Mamata Banerjee government) पर सुरक्षा में गंभीर कोताही बरतने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इस घटना की रिपोर्ट तलब की है, बीजेपी का आरोप है कि राज्‍य की सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस हमले की साजिश रची. ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक नाटकीय वीडियो में दिख रहा है कि कार की विंडस्क्रीन पर ईंट फेंके जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये कार जेपी नड्डा के काफिले का हिस्सा थी. नड्डा ने कहा, 'यदि मैं आज यहां मीटिंग के लिए पहुंच पाया हूं तो यह मां दुर्गा की कृपा के कारण हुआ है.' उधर, तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर इरादतन उकसाने और परेशानी खड़ी करने का आरोप लगाया है.

नड्डा पर हुए हमले पर बोले अमित शाह, 'बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जवाब देना होगा'

बीजेपी नेता जब कोलकाता के नजदीक साउथ 24 परगना में डायमंड हार्बर जा रहे थे तो दोपहर करीब 12 बजे उन पर हमला किया गया. डायमंड हार्बर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है. मोटरसाइकिल पर कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला किया गया, मीडिया के वाहनों पर भी पत्‍थर फेंके गए. रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला बीजेपी के काफिले के यहां से गुजरते समय ही तृणमूल कांग्रेस की रैली आयोजित होने का परिणाम है. नड्डा ने बताया कि मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय हमले में घायल हुए हैं. यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है, काफिले में ऐसी कोई कार नहीं है जिस पर हमला नहीं किया गया हो. नड्डा ने कहा कि वो इसलिए सुरक्षित बच गए क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले पर रिएक्‍शन देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा है 'बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा.' उन्‍होंने गुरुवार को ट्वीट में लिखा, 'आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.'