
सरकार ने लोकसभा में दिए हैं आंकड़े
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गृह मंत्रालय ने दिए हैं आंकड़े
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने दिया था जवाब
दलितों पर अत्याचार के बढ़े मामले
दलितों पर अत्यचार बढ़े, बीजेपी के दलित सांसद खुलकर जता रहे असंतोष
हालांकि गृह मंत्रालय की तरफ से लोक सभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक 2015 से 2016 के बीच तीन अहम राज्यों में दलितों के खिलाफ अपराध में गिरावट दर्ज हुई है. जिनमें बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं. अगर इन राज्यों के आंकड़ों की बात करें तो ये कुछ इस तरह हैं.
बिहार : साल 2015 में 6367 मामले, साल 2016-5701 मामले (-10.46%)
राजस्थान : साल 2015 में 5911 मामले, साल 2016 में 5134 मामले (-13.44%)
महाराष्ट्र : साल 2015 में 1804 मामले, साल 2016 में 1750 मामले (- 2.99%)
वहीं इस मामले में एससी-एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष का दावा है, 'हमारे कार्यकाल में दलितों के खिलाफ अपराध सही तरीके से रिकार्ड किया जाने लगा है. SC कमिशन की तरफ से सभी राज्यों से कहा गया है कि वो दलितों के खिलाफ अपराध की घटनाओं को रजिस्टर करें.'
आपको बता दें कि 2016 में दलित समुदाय के खिलाफ अपराध के 40,801 मामले दर्ज किए गए. दलितों का आक्रोश सड़कों पर साफ दिखता रहा.कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलितों के हमदर्द बनने का दावा करते हैं, लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि अपने समाज के सबसे पिछड़े समुदाय को लेकर हमारे लोकतंत्र की चुनौतियां अभी बाक़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं