विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

अगले सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली समिति की बैठक आज

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा के उत्तराधिकारी का फैसला करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सिन्हा कल ही अपना पद छोड़ रहे हैं। इस वर्ष लोकपाल कानून के लागू होने के बाद सीबीआई निदेशक की यह पहली नियुक्ति होगी।

इस शीर्ष पद के लिए जिन उम्मीदवारों के नामों की चर्चा चल रही है, उनमें राजस्थान पुलिस के महानिदेशक ओमेंद्र भारद्वाज और गृह मंत्रालय में विशेष सचिव प्रकाश मिश्रा शामिल हैं। दोनों राजस्थान और ओडिशा से 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

1978 बैच के आईपीएस अधिकारी और इस समय केरल पुलिस के प्रमुख के एस बालासुब्रमण्यम का नाम भी इस पद की दौड़ में शामिल है।

सीबीआई प्रमुख की चयन समिति में लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को शामिल किए जाने संबंधी संशोधित प्रक्रिया को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी के साथ नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा का कार्यकाल मंगलवार समाप्त हो रहा है। समिति में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे और भारत के प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू या उनके द्वारा नामित किए गए कोई प्रतिनिधि होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, रंजीत सिन्हा, पीएम मोदी, सीबीआई प्रमुख का चयन, सीबीआई प्रमुख, CBI, CBI Chief, Ranjeet Singha, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com