विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

संतों के आशीर्वाद की जरूरत किसी पद के लिए नहीं : मोदी

संतों के आशीर्वाद की जरूरत किसी पद के लिए नहीं : मोदी
हरिद्वार: देश के प्रधानमंत्री पद के लिए संत समाज के एक वर्ग द्वारा सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति बताए जाने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें संतों के आशीर्वाद की जरूरत किसी पद के लिए नहीं बल्कि सही रास्ते पर चलते रहने के लिए है।

योगगुरु बाबा रामदेव के यहां कनखल स्थित पतंजलि योगपीठ में आचार्यकुलम शिक्षण संस्थान के उदघाटन के मौके पर इकटठा हुए प्रमुख संतों ने एक सुर में कहा कि केवल मोदी ही देश को भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों से मुक्ति दिला सकते हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसे समय में जब मुट्ठीभर लोगों के हाथों में सत्ता है, देश का हजारों करोड़ रुपये का कालाधन विदेशों में है और हमारे पड़ोसी देशों का दुस्साहस बढ़ रहा है, केवल मोदी ही देश को सक्षम नेतृत्व दे सकते हैं।

रामदेव ने कहा, ‘पाकिस्तान हमारे सैनिक का सिर काट देता है, चीन हमारी सीमा में 10 किमी अंदर घुस आता है, कोई कुछ नहीं बोलता। आखिर कौन इसके खिलाफ लड़ेगा।’ इस संबंध में उन्होंने कहा ‘कोई मुझसे पूछ रहा था कि शिक्षण संस्थान के उदघाटन के लिए मोदी को ही क्यों बुलाया गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने जबाब दिया कि वह आस्थावान, अध्यात्म में विश्वास करने तथा ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले संन्यासी हैं हालांकि वह भगवा वस्त्र नहीं पहनते।’ रामदेव के अलावा, कई अन्य संतों ने भी मोदी को ही देश का नेतृत्व संभालने के लायक बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, संत, आशीर्वाद, पद, नरेंद्र मोदी, Baba Ramdev, Haridwar Ashram, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com