विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2013

एस्टन मार्टिन मामला : शिकायतकर्ता ने रिलायंस कंपनी के चालक की पहचान की

मुंबई:

रिलायंस कंपनी की लक्जरी कार से हुए हिट एंड रन मामले में शिकायतकर्ता ने कंपनी के कर्मचारी बंसीलाल जोशी की पहचान की है, जो उस वक्त कार चला रहा था।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि काफी महंगी कार एस्टर मार्टिन के चालक जोशी (55) की शिकायतकर्ता फोराम रूपारेल (25) ने पहचान की, जिससे दुर्घटना के वक्त कार चला रहे व्यक्ति के रहस्य से पर्दा उठ गया।

दुर्घटना 8 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे की है, जब एस्टन मार्टिन दक्षिण मुंबई के पेडार रोड से होकर हाजी अली की तरफ तेजी से जा रहा था। चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और वह एक ऑडी कार से टकरा गई। टक्कर के प्रभाव से ऑडी डिवाइडर से उछलकर विपरीत दिशा से आ रही एक लक्जरी बस से टकरा गई, जबकि एस्टन मार्टिन का अगला पहिया निकल गया। इसके बाद एस्टन मार्टिन ने ह्युंडई एलांट्रा को टक्कर मारी। बहरहाल इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ।

मुकेश अंबानी के परिवार में नियोजित जोशी अगले दिन गामदेवी थाने पहुंचे और कहा कि दुर्घटना के वक्त वहीं एस्टन मार्टिन चला रहे थे। पुलिस ने जोशी का बयान दर्ज कर लिया, लेकिन तब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया और कहा कि यह निश्चित नहीं है कि शिकायतकर्ता के बयान से उनका बयान मेल खा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन के सिग्नल ने यह पता नहीं चल पाया कि दुर्घटना के वक्त जोशी कार चला रहे थे। जोशी के मुताबिक दुर्घटना के बाद वह नहीं रुके, क्योंकि वह भयभीत थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई से कहा, रूपारेल ऑडी चली रही थी और मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्होंने जोशी की पहचान उस वक्त एस्टन मार्टिन चला रहे चालक के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक अंबानी परिवार के लिए कई सालों से काम कर रहे जोशी सामान्यत: आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के बेटे आकाश के लिए कार चलाते हैं। जोशी के मुताबिक 8 दिसंबर की सुबह उन्हें आकाश को कहीं ले जाना था और पिछली रात उन्होंने कार का परीक्षण करने का निर्णय किया। पहले वह पेडार रोड होकर रात करीब डेढ़ बजे मरीन ड्राइव गए और वहां से लौट रहे थे, तभी दुर्घटना हुई।

पुलिस ने कार के अंदर और बाहर फिंगरप्रिंट के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ की सेवा लेने का निर्णय किया है। जोशी के फिंगरप्रिंट जांच के लिए भेजे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस्टन मार्टिन, एस्टन मार्टिन हादसा, मुंबई, बंसीलाल जोशी, Aston Martin, Aston Martin Crash, Bansilal Joshi