विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

असम सरकार के मंत्री बोले- हवाई सफर से आने वाले यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटाइन

असम ने कहा है कि वह कोरोना वायरस की महामारी के बीच हवाई उड़ान से अपने यहां पहुंचने वाले यात्रियों को क्‍वारंटाइन करेगा.

असम सरकार के मंत्री बोले- हवाई सफर से आने वाले यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटाइन
गुवाहाटी:

असम ने कहा है कि वह कोरोना वायरस की महामारी के बीच घरेलू हवाई उड़ान से अपने यहां पहुंचने वाले यात्रियों को क्‍वारंटाइन करेगा. राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री हेमंत ब‍िश्‍व सरमा ने यह बात कही. असम के उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीजेपी शासित राज्‍य असम इस मुद्दे पर अपने नियम खुद तय करेगा. उन्‍होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'हवाई उड़ानों से आने वाले यात्रियों को असम क्‍वारंटाइन करेगा.'

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू विमानों को उड़ान भरने की इजाजत देने का निर्णय किया है. सरकार ने अभी केवल एक तिहाई घरेलू विमानों को ही इजाजत दी है. ऐसे में एयरलाइन कंपनियां फ्लाइट की टिकटों की मनमानी रकम ना वसूलें, इसके लिए सरकार ने कदम उठाए हैं. इसके साथ ही घरेलू उड़ान के दौरान यात्रियों को क्वारंटाइन किए जाने को लेकर भी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया. सरकार का कहना है कि घरेलू उड़ानों में यात्रियों को क्वारंटाइन करने को एक व्यावहारिक तरीके से निपटाया जाएगा. लेकिन सरकार को लगता है कि छोटी उड़ानों के लिए ऐसे उपायों की आवश्यकता नहीं है.गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, क्वारंटाइन मुद्दे को एक व्यावहारिक तरीके से निपटा जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि मैं केरल जाता हूं, तो मुझे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. जब मैं वापस आऊंगा, तो क्या मुझे 14 दिनों के लिए फिर से क्वारंटाइन में भेजा जाएगा? यह व्यावहारिक नहीं है.”

VIDEO: हवाई यात्रा के लिए जारी की गई गाइडलाइन, इन बातों का रखें ध्यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: