 
                                            भारतीय सेना (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - लोंगडिंग जिले में वक्का के निकट एआर काफिले पर हुआ हमला
- हमला भारत-म्यांमा की सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर किया गया
- घायल जवानों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में वक्का के निकट एआर काफिले पर सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा आज घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स का एक जवान मारा गया, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला भारत-म्यांमा की सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर किया गया.
रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल चिरनजीत कंवर ने कहा कि वक्का के निकट इस जिले में तैनात 16 असम राइफल्स के काफिले पर अपराह्न करीब 1:45 बजे उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए. हालांकि उन्होंने मृतक का नाम उजागर नहीं किया और न ही इस हमले में शामिल समूह का नाम बताया.
उन्होंने कहा, "इलाके में तलाशी अभियान जारी है और घायल जवानों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं." लोंगडिंग से अपुष्ट रपटों में कहा गया कि यह हमला संयुक्त रूप से एनएससीएन :के: और उल्फा :स्वतंत्र: के उग्रवादियों द्वारा किया गया.
                                                                        
                                    
                                रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल चिरनजीत कंवर ने कहा कि वक्का के निकट इस जिले में तैनात 16 असम राइफल्स के काफिले पर अपराह्न करीब 1:45 बजे उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए. हालांकि उन्होंने मृतक का नाम उजागर नहीं किया और न ही इस हमले में शामिल समूह का नाम बताया.
उन्होंने कहा, "इलाके में तलाशी अभियान जारी है और घायल जवानों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं." लोंगडिंग से अपुष्ट रपटों में कहा गया कि यह हमला संयुक्त रूप से एनएससीएन :के: और उल्फा :स्वतंत्र: के उग्रवादियों द्वारा किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल के काफिले पर हमला, अरुणाचल प्रदेश, असम राइफल, Arunachal Pradesh, Assam Rifles
                            
                        