
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक से असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की वापसी को रोकने के लिए असम के दो मंत्री कर्नाटक पहुंचे और उन्होंने रेलवे स्टेशन जाकर पूर्वोत्तर के लोगों से कर्नाटक न छोड़ने की अपील की।
इसके अलावा कर्नाटक के कई नेता ट्रेनों के अंदर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। असम में हिंसा के बाद एसएमएस और फेसबुक के जरिये फैली अफवाहों की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों के लोग बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई आदि शहरों से अपने राज्यों को लौट रहे हैं। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील के बाद भी पूर्वोत्तर के लोग डरे हुए हैं, जिसको देखते हुए बेंगलुरु में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
जिन इलाकों में असम या पूर्वोत्तर के लोग रहते थे, वहां पुलिस तैनात की गई है। पुलिस हर एक आदमी की व्यक्तिगत सुरक्षा का भी ध्यान रख रही है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो। पुलिस की मुस्तैदी से पूर्वोत्तर के छात्र और कामकाजी लोग निश्चिंत दिख रहे हैं। पुलिस से मिली सुरक्षा के बाद कई लोगों ने कर्नाटक नहीं छोड़ने का मन बनाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन, बेंगलुरु में पूर्वोत्तर के छात्र, असम हिंसा, बेंगलुरु में अफवाह, पूर्वोत्तर के लोगों का डर, Rumours Bangalore, Northeast People Scared, North-east Students In Bangalore