विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

अमेरिकी दूतावास ने पगड़ी उतारने को कहा, तो बीजेपी सांसद ने कर दिया वीजा लेने से इनकार

अमेरिकी दूतावास ने पगड़ी उतारने को कहा, तो बीजेपी सांसद ने कर दिया वीजा लेने से इनकार
वीरेंद्र सिंह संसद में हमेशा पगड़ी में दिखते हैं और कृषि सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जु़ड़े मुद्दों पर बोलते हैं.
नई दिल्ली: अमेरिकी दूतावास में सुरक्षा कारणों से पगड़ी हटाने के लिए कहने पर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने अमेरिकी वीजा लेने से इनकार कर दिया. तीन बार से सांसद और वर्तमान में भदोही (उत्तर प्रदेश) का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा कि उनकी पगड़ी 'पारंपरिक सम्मान' का प्रतीक है जिसे वह नहीं हटा सकते.

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अमेरिकी दूतावास ने पहले उनसे खेतीबाड़ी के मुद्दों पर सवाल पूछे और फिर उन्हें अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया. सिंह ने कहा कि बुधवार को वह वीजा लेने दूतावास गए और उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कर सकता. मैं एक किसान हूं और पगड़ी मेरे लिए सम्मान का मामला है. यह मेरे लिए देश के सम्मान का मामला भी है. सुरक्षा के लिए मैं पगड़ी कैसे उतार सकता हूं. मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता. उन्होंने (अमेरिकी दूतावास) मुझे अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया था. मैंने वीजा लेने से इनकार कर दिया. मैंने कहा कि मुझे वहां जाने में कोई रूचि नहीं है.'

सिंह ने कहा कि वह आज अमेरिका रवाना होने वाले थे. सिंह संसद में हमेशा पगड़ी में दिखते हैं और कृषि सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जु़ड़े मुद्दों पर बोलते हैं. इस मुद्दे से दुखी सिंह ने कहा कि वह मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाने पर विचार कर रहे हैं. वहीं एमईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय के समक्ष मुद्दे को आधिकारिक रूप से नहीं उठाया गया है और अगर उठाया गया तो मामले को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष ले जाया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सिंह, अमेरिकी वीजा, अमेरिकी दूतावास, पगड़ी, Virendra Singh, US Embassy, Virendra Singh Turban, US Embassy Turban