
दुती चंद ने एशियन गेम्स 2018 में एथलेटिक्स में दो रजत पदक हासिल किए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा; यह कहा गया कि दुती चंद लड़की नहीं है
जेंडर विवाद पर लड़ाई लड़ी और ट्रैक में वापसी की
शुरुआत में नदी के किनारे दौड़कर करती थीं अभ्यास
वीडियो: NDTV कॉन्क्लेव में एशियन गेम्स के 'खास' हीरो... गौरतलब है कि दुती को 2014 में आईएएएफ की हायपरएंड्रोजीनिज्म नीति के तहत निलंबित कर दिया था, जब उनके स्वास्थ्य जांच में यह पता चला था कि उनका शरीर निर्धारित स्तर से कहीं अधिक मात्रा में अमूमन पुरुषों में पाए जाने वाले हार्मोन का श्राव करता है. ओडिशा की रहने वाली दुती ने आईएएफ की हायपरएंड्रोजीनिज्म नीति को सीएएस में चुनौती दी थी.बाद में इस मामले में उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के मदद से कानूनी लड़ाई की और एथलेटिक्स ट्रैक पर वापसी की. एशियन गेम्स 2018 में दो रजत जीतने के फलस्वरूप ओडिशा सरकार ने दुती को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है. दुती अब ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतना चाहती है और इसके लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं