अशोक खेमका (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
हरियाणा के चर्चा में रहे आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को सरकार ने नए साल की सौगात देते हुए प्रमोशन दिया है। उन्हें प्रधान सचिव बनाया गया है। वह अपने तबादलों और कुछ खुलासों को लेकर चर्चा में रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक जमीन सौदे को रद्द करने को लेकर पिछले काफी समय से वह खबरों में रहे हैं।
वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील को रद्द करने पर हुड्डा सरकार में चार्जशीट किए गए आईएएस अशोक खेमका को राहत मिल गई है। भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ चार्जशीट ड्रॉप (रद्द) कर दी थी।
खेमका पर आरोप था कि अक्टूबर 2012 में आईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनाती के समय उन्होंने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए वाड्रा-डीएलएफ डील का म्यूटेशन रद्द कर दिया था।
वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील को रद्द करने पर हुड्डा सरकार में चार्जशीट किए गए आईएएस अशोक खेमका को राहत मिल गई है। भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ चार्जशीट ड्रॉप (रद्द) कर दी थी।
खेमका पर आरोप था कि अक्टूबर 2012 में आईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनाती के समय उन्होंने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए वाड्रा-डीएलएफ डील का म्यूटेशन रद्द कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा, अशोक खेमका, बीजेपी सरकार, वाड्रा-डीएलएफ डील, Haryana, Ashok Khemka, BJP Government, Vadra-DLF Deal