विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

खेमका 'सबसे ईमानदार अधिकारी, ईमानदारों पर आरोप लगते रहते हैं' : हरियाणा के मंत्री अनिल विज

खेमका 'सबसे ईमानदार अधिकारी, ईमानदारों पर आरोप लगते रहते हैं' : हरियाणा के मंत्री अनिल विज
अशोक खेमका (फाइल फोटो)
अंबाला: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मंगलवार को अशोक खेमका के समर्थन में उतर आए और उन्हें 'सबसे ईमानदार अधिकारी' बताया। उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के राज्य सरकार के आदेश पर सवाल उठाया।

पूर्व में कई बार अपनी सरकार के खिलाफ रुख अपना चुके विज ने कहा, 'अक्सर ईमानदार व्यक्तियों पर गलत कार्य करने के आरोप लगते हैं और कुछ लोग उन्हें गलत साबित करने पर तुले रहते हैं।'

अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक विज ने कहा, 'सत्य की हमेशा ही जीत होती है और ईमानदारी कभी बेकार नहीं जाती।' पूर्व में भी विज ने विभिन्न मुद्दों पर खेमका का समर्थन किया है।

हरियाणा की बीजेपी सरकार ने हरियाणा बीज विकास निगम (एचएसडीसी) को 2012-2013 में गेंहू के बिना बिके भंडार के चलते कथित तौर पर टाले जा सकने वाला वित्तीय नुकसान पहुंचाने के लिए अशोक खेमका को चार्जशीट किया है। विज ने कहा कि वह मामले को पार्टी आलाकमान के समक्ष उठाएंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, अनिल विज, अशोक खेमका, आईएएस, चार्जशीट, Ashok Khemka, Haryana Government, Anil Viz, IAS, Charge Sheet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com