विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

एशिया-प्रशांत सुरक्षा के लिए आसियान महत्वपूर्ण : विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह

विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने मनीला में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की 15वीं बैठक में अपने भाषण में कहा, "भारतीय दृष्टिकोण से आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे में एक केंद्रीय स्थान रखता है."

एशिया-प्रशांत सुरक्षा के लिए आसियान महत्वपूर्ण : विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह
विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह
नई दिल्ली: भारत ने रविवार को कहा कि 10 देशों का आसियान समूह एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है. विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने मनीला में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की 15वीं बैठक में अपने भाषण में कहा, "भारतीय दृष्टिकोण से आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सुरक्षा ढांचे में एक केंद्रीय स्थान रखता है." उन्होंने कहा, "यह हमारा दृष्टिकोण है कि चूंकि आसियान क्षेत्र के सांस्कृतिक, व्यावसायिक और भौतिक चौराहा प्रस्तुत करता है, इसलिए इसके पास इससे आगे बढ़कर दुनिया के व्यापक हितों को जाहिर करने और संतुलित करने की एक अनोखी क्षमता है."

ये भी पढ़ें: सुरक्षा पर मंडराने वाला साझा खतरा है 'आतंकवाद का निर्यात'

यह साल भारत और आसियान के बीच संवाद साझेदारी के 25वें साल के रूप में मनाया जा रहा है. आसियान में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.

इस वर्ष आसियान की अध्यक्षता फिलीपींस के पास है. इस समूह के गठन का यह 50वां साल है.

वीडियो: मलेशिया में पीएम मोदी ने किया विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण


सिंह ने कहा, "हमारे रजत जयंती समारोह (भारत-आसियान संवाद साझेदारी का 25वां वर्ष) का विषय 'साझा मूल्य, सामूहिक भाग्य' हमारी साझा सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक भाग्य की एक अभिस्वीकृति है."

उन्होंने कहा, "हमारी 25वीं वर्षगांठ पर हमारे रिश्ते का फूल पूरी तरह खिल उठा है, जिसमें रणनीतिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पंखुड़ियां हैं. वर्षगांठ कार्यक्रम में 30 संवाद तंत्र निर्धारित हैं, जिसमें एक वार्षिक शिखर बैठक और सात मंत्रिस्तरीय संवाद शामिल हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
एशिया-प्रशांत सुरक्षा के लिए आसियान महत्वपूर्ण : विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com