विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

गुजरात में बलात्कार मामले में नारायण साईं को अस्थायी ज़मानत

गुजरात में बलात्कार मामले में नारायण साईं को अस्थायी ज़मानत
नई दिल्‍ली: गुजरात में बहुचर्चित बलात्कार मामले में नारायण साईं को अस्थायी ज़मानत मिल गयी है। उनकी मां के इलाज के लिए गुजरात हाई कोर्ट ने उन्हें शर्तिया ज़मानत दी है।

नारायण साईं पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला साधक पर अलग-अलग समय पर बलात्कार किया था। नारायण साईं आसाराम के बेटे हैं। धर्मगुरु आसाराम भी बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों आरोपी हैं और जेल में हैं।

गुजरात हाई कोर्ट ने कड़ी शर्तों के साथ नारायण साईं को ज़मानत दी है। इन शर्तों के मुताबिक नारायण साईं अहमदाबाद शहर छोड़कर नहीं जा सकते, उन्हें अपने ठि‍काने का पता पुलिस को मुहैया करवाना होगा। वो आसाराम आश्रम भी नहीं जा सकेंगे और वो सिर्फ अपनी मां से मिलने अस्पताल जा सकेंगे जहां उनकी मां का रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होनेवाला है।

नारायण साईं पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला साधक पर अलग-अलग समय पर बलात्कार किया था। नारायण साईं आसाराम के बेटे हैं। धर्मगुरु आसाराम भी बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों आरोपी हैं और जेल में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नारायण साई, आसाराम बापू, गुजरात रेप केस, गुजरात हाईकोर्ट, Nraayan Sai, Asaram Bapu, Interim Bail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com