जोधपुर:
आसाराम के खिलाफ़ यौन शोषण के मामले में शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। मौके का मुआयना कर चुकी पुलिस का दावा है कि एफआईआर में मौका−ए−वारदात के बारे में जो कुछ कहा गया है वह घटनास्थल के हालात से मेल खाता है।
पीड़ित लड़की ने अपने बयान में आसाराम के जोधपुर आश्रम और उनके कमरे के बारे में जो कुछ बताया था वह वैसा ही है… यानी इससे इस बात की पुष्टि होती है कि आसाराम लड़की को लेकर कमरे में गए थे।
इस बीच, आसाराम शुक्रवार को सामने आए और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफ़ाई दी। आसाराम ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश चल रही है। आसाराम ने अहमदाबाद में कहा, मैं निर्दोष हूं। लड़की को कुछ लोगों ने गुमराह किया है। देर-सबेर वह और उसका परिवार इसका एहसास करेंगे और मेरे पास आएंगे।
उन्होंने कहा, यह एक साजिश है। मैं जानता हूं कि कौन इसके पीछे हैं, लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहता। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने दिल्ली के कमला मार्केट थाना में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे लोग जोधपुर के आश्रम में गए थे, तब उन्होंने लड़की का यौन शोषण किया।
(कुछ अंश भाषा से भी)
पीड़ित लड़की ने अपने बयान में आसाराम के जोधपुर आश्रम और उनके कमरे के बारे में जो कुछ बताया था वह वैसा ही है… यानी इससे इस बात की पुष्टि होती है कि आसाराम लड़की को लेकर कमरे में गए थे।
इस बीच, आसाराम शुक्रवार को सामने आए और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफ़ाई दी। आसाराम ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ साजिश चल रही है। आसाराम ने अहमदाबाद में कहा, मैं निर्दोष हूं। लड़की को कुछ लोगों ने गुमराह किया है। देर-सबेर वह और उसका परिवार इसका एहसास करेंगे और मेरे पास आएंगे।
उन्होंने कहा, यह एक साजिश है। मैं जानता हूं कि कौन इसके पीछे हैं, लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहता। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने दिल्ली के कमला मार्केट थाना में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे लोग जोधपुर के आश्रम में गए थे, तब उन्होंने लड़की का यौन शोषण किया।
(कुछ अंश भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आसाराम बापू, आसाराम पर मुकदमा, यौन उत्पीड़न, नाबालिग का यौन उत्पीड़न, Asaram Bapu, Case Against Asaram Bapu, Asaram Sexual Assault