विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2013

आसाराम बापू का नार्को टेस्ट करवाया जाए : पीड़िता का पिता

आसाराम बापू का नार्को टेस्ट करवाया जाए : पीड़िता का पिता
आसाराम बापू का फाइल फोटो
बरेली: कथित यौन उत्पीड़न की शिकार 16 वर्षीय लड़की के पिता ने मामले में आसाराम का नार्को परीक्षण कराने की मांग की है। लड़की के पिता ने आज शाहजहांपुर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस को आसाराम का पॉलीग्राफ टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करानी चाहिए, जिससे उनका सच दुनिया के सामने आ सके और झूठ बेनकाब हो।

उन्होंने कहा, यदि आसाराम के समर्थक मेरी बेटी को गलत मानते हैं तो भी उनका नार्को परीक्षण कराया जाए और मेरे पूरे परिवार की भी जांच करा ली जाए। पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग आसाराम का बचाव कर रहे हैं, उन्हें भी इस बात पर जोर देना चाहिए ताकि सच सामने आ सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम बापू, आसाराम का नार्को टेस्ट, Asaram Bapu, Narco-analysis Test, Asaram