विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

दिल्ली हिंसा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- अमित शाह बताएं, बच्चों के साथ ऐसा सलूक करने वालों पर क्या कार्रवाई होगी?

AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कुछ देर पहले एक ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है.

दिल्ली हिंसा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- अमित शाह बताएं, बच्चों के साथ ऐसा सलूक करने वालों पर क्या कार्रवाई होगी?
असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा मामले में अमित शाह पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

इस साल 24 और 25 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जो कुछ हुआ, शायद ही उसकी भरपाई हो पाए. 53 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग घायल हो गए. कई बच्चे अनाथ हो गए. कईयों के घर तबाह हो गए और तबाह भी इस कदर हुए कि उनके घरों की दीवारें तो दोबारा रंग जाएंगी लेकिन उन घरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी में रंग कब लौटेंगे, कुछ पता नहीं. दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के जख्मों को भरने में वक्त जरूर लगेगा लेकिन इसकी सिहरन उन लोगों के दिलोदिमाग से कभी नहीं जाएगी, जो इसके चश्मदीद रहे हैं. इन दो दिनों तक चले मौत के तांडव पर तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं. AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कुछ देर पहले एक ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है.

दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक दर्ज किए 690 केस, 2200 लोग हिरासत में या गिरफ्तार

असदुद्दीन ओवैसी ने जिस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है, उसमें मुस्तफाबाद ईदगाह कैंप के पास रहने वाला 11 साल का अहमद कह रहा है कि अब वह अमन चाहता है. ओवैसी ने लिखा, 'दिल्ली में हुई तबाही ने बहुतों के बचपन को बाधित किया है. पालतू जानवरों के साथ खेलने से लेकर 'बाहरी लोगों पर नजर रखने' तक. स्कूल से लेकर राहत शिविर तक. किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, कम से कम हमारे बच्चों के साथ तो बिल्कुल नहीं. अमित शाह को भारत को बताना चाहिए कि उन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने हमारे बच्चों के साथ ऐसा किया है.'

vi6sp018

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. दिल्ली हिंसा की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. जांच टीम ने करीब 700 FIR दर्ज कर तकरीबन 2200 लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया है. दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के लिए प्रभावित इलाकों में अभियान चलाया है. राज्य सरकार के अनुसार, अभी तक दो करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा दिया जा चुका है. अलग-अलग दल और संस्थाएं भी पीड़ितों की मदद कर रही हैं. इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

VIDEO: दिल्‍ली हिंसा : AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों पर विवाद जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com