
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) बढ़ाए जाने की घोषणा की. बता दें कि लॉकडाउन के पहला चरण आज खत्म हो रहा था. लॉकडाउन बढ़ाने जाने का कई विपक्षी पार्टियों ने स्वागत किया. हालांकि पीएम मोदी से कुछ सवाल भी पूछे. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है और अब तक 339 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है.
Increasingly @PMOIndia's “addresses to the nation” are things that can be done through a single tweet. As @TelanganaCMO has been demanding: states need relaxation of existing financial norms, fiscal relief AND immediate aid. Today, Wazeer r Azam has again ignored the plight of...
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 14, 2020
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन ऐसी चीजें हैं जो मात्र एक ट्ववीट से की जा सकती हैं, जैसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री मांग कर रहे है; राज्यों को मौजूदा वित्तीय नियमों मे छूट, राजकोषीय राहत और तत्काल सहायता की जरूरत है चाहिए, वजीर-ए-आजम ने आज फिर इन चीजों के अनदेखी कर दी....'
How long will Union government issue farmaans without providing support to states? How long will it say that states have the responsibility to feed hungry while not even releasing excess stock from FCI? If states are responsible then what'll the Union do? Issue more “guidelines”?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 14, 2020
इसके अलावा ओवैसी ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'केंद्र सरकार कब तक बिना समर्थन दिए राज्यों के लिए 'फरमान' जारी करेगी. कब तक ऐसा कहा जाएगा कि राज्यों की जिम्मेदारी है कि वह गरीबों को खाना दे, जबकि एफसीआई अतिरिक्त स्टॉक जारी न करे. अगर राज्य जिम्मेदार है तो फिर केंद्र क्या करेगा? अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी करें..?
बता दें कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है. आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है. हमारे इस भारतवर्ष को बचाया है. मैं जानता हूं. आपको कितनी दिक्कतें आई हैं, किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने जाने की परेशानी, कोई घर परिवार से दूर है, लेकिन आप देश के खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं. मैं आप सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं.''
VIDEO: कोरोनावायरस पर राष्ट्र के नाम पीएम का संबोधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं