विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं, SC की टिप्पणी से सहमत : असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने का स्थान नहीं है.

सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने की जगह नहीं, SC की टिप्पणी से सहमत : असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो )
नई दिल्ली:

एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह  सुप्रीम कोर्ट  की टिप्पणी से सहमत हैं कि लोगों को ‘‘अपनी आस्तीनों पर देशभक्ति लेकर चलने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता’. हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि सिनेमा हॉल देशभक्ति दिखाने का स्थान नहीं है.

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - हम क्यों देशभक्ति को अपने हाथ में रखें

उन्होंने कहा, ‘‘आप जो कह रहे हैं, अगर उच्चतम न्यायालय ने कहा है तो मुझे लगता है कि इसमें दम है. क्यों किसी को सिनेमा हॉल के भीतर देशभक्ति दिखानी चाहिए. ’’

वीडियो : पंजाब सरकार ने जानवरों पर टैक्स लगाने से किया इनकार
उन्होंने कहा, ‘‘अमूमन लोग जब सिनेमा हॉल जाते हैं तो वे अलग उद्देश्य से जाते हैं ...मुझे नहीं लगता कि आपको सिनेमा हॉल में अपनी देशभक्ति दिखाने की जरूरत है.’’

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com