विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

जब तक धरती रहेगी, रेप होते रहेंगे : तृणमूल विधायक का विवादित बयान

जब तक धरती रहेगी, रेप होते रहेंगे : तृणमूल विधायक का विवादित बयान
कोलकाता:

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री के बयान से बंगाल की राजनीति में बवाल मच गया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने बयान दिया है कि बलात्कार पहले भी थे, बलात्कार आज भी हैं, जब तक यह धरती रहेगी, तब तक बलात्कार होते रहेंगे।

डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हाल्दर ने यह टिप्पणी बुधवार शाम अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई एक जनसभा में की। बाद में हालांकि उन्होंने सफाई दी कि मेरा इरादा जागरूकता फैलाना था।

हाल्दर ने कहा कि पत्रकारों को मेरी टिप्पणी संदर्भ से हटकर नहीं उठानी चाहिए, मैंने ऐसा क्यों कहा? मैं बलात्कार का समर्थन नहीं करता, मैंने यह कहा क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई है। यह संभव नहीं है कि ममता बनर्जी अकेले इस समस्या को खत्म कर दें। मेरे लिए या किसी और के लिए भी अकेले इस समस्या से पार पाना संभव नहीं है।

हाल्दर बोले, ऐसी घटनाओं का सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए।

सीपीएम के नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल के नेताओं द्वारा बलात्कार पर की गई आवांछित टिप्पणियों की फेहरिस्त में यह लेटेस्ट है। इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, दीपक हाल्दर, रेप पर विवादित बयान, तृणमूल विधायक का बयान, Deepak Haldar, Mamata Banerjee, Deepak Haldar On Rape, Rape, Trinamool Congres
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com