मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में मंगलवार को सुनवाई होगी. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की मांग ठुकरा दी है. इससे पूर्व शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे.बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 15 से 20 मिनट की बातचीत हुई.जेल सुप्रिटेंडंट के मुताबिक- शाहरुख जब जेल के अंदर आए तब उनकी एंट्री हुई. आधार कार्ड और अन्य डॉक्युमेंटस देखे गए. फिर टोकन के साथ उन्हें अंदर भेज गया. आर्यन और शाहरुख में 15-20 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक ग्लास फेंसिंग थी और दोनो तरफ इंटरकॉम था. बातचीत के दौरान 4 गार्ड मौजूद थे. किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही शाहरुख ने भी आर्यन से मुलाकात की. कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया. मुलाकात का समय पूरा होने के बाद शाहरुख खुद ही बाहर निकल गए.
सेशन कोर्ट के आदेश के अहम बिंदु भी हमारे जवाब का हिस्सा होंगे : एनसीबी सूत्र
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक- हाईकोर्ट में आर्यन खान की तरफ से फ्रेश बेल एप्लिकेशन फाइल की गई है. आर्यन और बाकी के आरोपियों के लिए रिप्लाई की तैयारी चल रही है. एनडीपीएस कोर्ट के आदेश के अहम बिंदु भी हमारे जवाब का हिस्सा होगा. बता दें कि इससे पूर्व मुंबई की सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब उनके वकील बॉम्बे हाइकोर्ट पहुंचे हैं. सवाल ये है कि क्या व्हाट्सऐप चैट ने क्रूज ड्रग्स मामले के आरोपियों की मुश्किलें बढ़ाई हैं?
2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने पहले आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था. अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं. कोर्ट का फैसला आने से ठीक पहले इस केस में एक नई जानकारी भी सामने आई.बताया जा रहा है कि एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन के जो ड्रग्स से सम्बंधित वॉट्सऐप चैट सौंपे हैं, उनमें एक डेब्यू ऐक्ट्रेस के साथ भी ड्रग्स को लेकर बातचीत है, हालांकि, ये ऐक्ट्रेस कौन है, इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है. अब हाई कोर्ट में न सिर्फ केस पर नए सिरे से बहस होगी, बल्कि सेशंस अदालत की ऑर्डर कॉपी को देखते हुए उन बिंदुओं पर भी गौर करना होगा, जिस कारण कोर्ट ने जमानत नहीं दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं