New Delhi:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन के आठवें दिन सरकार ने अन्ना को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। सलमान खुर्शीद से अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग हुई। इसके बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये बैठक नहीं पहली मुलाकात थी। मैं बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हूं। खुर्शीद ने बताया कि कई मंत्री और सांसद चाहते हैं कि रास्ता निकले। समय निकलता जा रहा है कुछ होना चाहिए। इससे पूर्व सलमान खुर्शीद ने टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल को बातचीत के लिए बुलाया था।सूत्रों के मुताबिक इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, सलमान खुर्शीद