मुंबई:
आम आदमी पार्टी (आप) को सोमवार को महाराष्ट्र में उस समय बड़ा प्रोत्साहन हासिल हुआ, जब नर्मदा बचाओ आंदोलन और उससे जुड़े संगठनों ने 'आप' को समर्थन देने की घोषणा की।
आंदोलन की नेता और प्रसिद्ध कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा, हम 'आप' की सभी नीतियों का समर्थन करते हैं और पार्टी को पूरा समर्थन देते हैं। हमारा संघर्ष और अभियान विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति के नाम पर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और लोग लूट रहे हैं।
पाटकर ने संवाददाताओं से कहा कि आप का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ। यह संघर्ष सत्य के लिए है, सत्ता के लिए नहीं। हमारे सहयोग का वास्तविक स्वरूप इस सप्ताह दिल्ली में एक बैठक में निर्धारित होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं